T20 वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच में वेस्टइंडीज का कमाल ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया

Cricwake हेल्प डेस्क नई दिल्ली

आज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का वर्म अप मैच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह हार गया

 T20 वर्ल्ड कप का आगाज़ दो जून से अमेरिका मे हो रहा है इस से पहले वर्ल्ड कप मैच के वार्म उप मैच खेला जा रहा है जिसमें आज ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज का मैच था जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज ने 257/4 रन बीस ओवर में बनाएं जिसमे सबसे ज्यादा निकोलस पुरण 25 गेंदों में 75 रन आठ छक्के और पाँच चौको की मदद से शानदार पारी खेली उसके बाद कप्तानी रोवमन पॉवेल ने 52 रन और उसके बाद सरफेन रदेरफॉर्ड ने शानदार 18 गेंदों में 47 रन बनाये जिसमे  चार छक्के और चार चौके शामिल है 

उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई और डेविड वॉनर ने पंद्रह रन अश्तन आगर ने 28 मिचेल मार्श चार जोश इंग्लिश ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों में 55 रा बनाये उसके बाद टीम डेविड 25 रन नाथन एलिस ने भी अपना दम दिखाया और और 22 बॉल पर 39 रन कूट डाले और ए जम्पा ने भी 21 रन बनाएं

इसे भी पढ़े:-साउथ अफ्रीका के सामने कहीं नही ठहरता है श्रीलंका आखरी पाँच T20 मैच में सब मैच हारा

T20 वर्ल्ड में दोनों टीम कुछ इस प्रकार है-

  • ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड:-  डेविड वॉनर, टीम डेविड, ट्रविस् हेड, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनी, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिश (विकेट कीपर), मैथ्यू वेड ( विकेट कीपर), अदम जम्पा, अश्तोँन आगर, जोश हजलेवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, पेट कमिन्स

* रिजर्व खिलाडी है मैट शॉर्ट, और  जैक फ्रैसर- मैकगुर्ग

  • वेस्टइंडीज स्क्वाड:- ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरन हेटमायर, आंद्र रसेल, रामारियो शेफार्ड, रोसटन चेस, रोवमन पॉवेल, निकोलस पूरण (विकेट कीपर), साई होप (विकेट कीपर), अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, गुडकेश मोटी, ओबेड मैकोय, शामर जोशेफ

*नोट जेसन होल्डर चोट के कारण वर्ड कप से बाहर हो गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments