नामीबिया ने सुपर ओवर मे ओमान को 11 रन से हराया

 आज T20 वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच ओमान और नामीबिया के बीच वेस्टइंडीज के बारबदोस में खेला गया

File pic

टॉस जीत कर नामीबिया ने पहले बॉलिंग चुनी और ओमान को पहले बैटिंग मिला ओमान का सुरुवात अच्छा रहा नही ओवर के पहली ही बॉल पर रुबेन ट्रंपेलमेंन ने कश्यप प्रजापति को आउट कर दिया उसके बाद दूसरी गेंद पर भी अक़ीब इल्यास को आउट कर दिया और गेम मे नामीबिया को ला दिया उसके बाद नदीम खुशी छः रन ज़ीशन मक़सूद 22 रन आर्यन खान 15 रन मोहम्मद नदीम  छः रन खालिद कैल सबसे ज्यादा 34 रन बनाये और नामीबिया को 110 रनो का छोटा सा टार्गेट दिया, 

उसके बाद नामीबिया की बेटिंग आई मिचेल वान लिंजन को बिलाल ने 0 रन पर चलता किया निकोलास डेविन ने 24 रन जैन फरीलिंगक ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाये 

और मैच टाई हो गया उसके बाद आया सुपर ओवर की बारी नामीबिया ने सुपर ओवर में 21/0 रन बनाये और 22 रन का टार्गेट दिया ओमान को और ओमान सिर्फ 11 रन बना सकी और इस तरह नामीबिया ने 11 रनो से ये मैच जीत गया जीत का हीरो रहा डेविड वीसे जिसने 4 विकेट और 41 रन भी बनाये

इसे भी पढ़े:- अगर आज आयरलैंड मैच जीता तो पाकिस्तान को भेजेगी उसके घर

वर्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड कुछ ऐसा है:-

नामीबिया स्क्वाड:- मलान क्रूजर, मिचेल वान लिंजन, निको डेविन, डेविड विसे, डिलन लिचेर, गरहर्ड एरासमुस, जान फ्रायलिंक, जे जे समिट, जैन पीयर्रे कुट्ज (विकेट कीपर), जाने ग्रीन (विकेट कीपर), बेन सिकोंगो, बेटनार्ड स्कोल्ट्ज, जैक ब्रूसेल, पीटर डैनियल ब्लिगनौट, रुबेन ट्रंपेलमेन, टंगेनि लुंगामेनि

ओमान स्क्वाड:- जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, खालिद कैल, सोइब खान, अक़ीब इल्यास, आर्यन खान, मेहरान खान, मोहम्मद नदीम, ज़ीशन मक़सूद, नसीम खुशी (विकेट कीपर ), प्रतिक आठवले (विकेट कीपर), बिलाल खान, फैयाज़ बट्, जय ओडेडर, कलीमुल्ला, रफीउल्ला, समय श्रीवास्तव, शकील अहमद, सुफयान मेहमूद। 

Post a Comment

0 Comments