इंडिया और बांग्लादेश का मैच आज शाम 8:00 बजे अमेरिका के नासाउ कांट्री इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा
India vs bangladesh फाइल फोटो |
तो चलिए जानते हैं की आज इस मैच में इंडिया और बांग्लादेश टीम में कितना दम है अब तक बांग्लादेश देश से इंडिया ने टोटल 12 T20I मैच खेले है जिसमें से इंडिया ने 11 मैच जीते हैं और बांग्लादेश देश ने सिर्फ एक मैच जीते हैं
इस हिसाब से इंडिया इस मैच को आसानी से जीत सकता है इस मैच में विराट कोहली शायद खेलते हुए नही नजर आयेंगे इसकी वजह ये है की उस इस मैच के लिए आराम दिया गया है
इसे भी पढ़े:-Wi vs AFG निकोलस पूरण ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 14 बॉल में ठोक डाले 72 रन
IPL के स्टार खिलाडी यशस्वी जैसवाल शिवम दुबे अर्षदीप सिंह मुस्तफिज़ूर रहमान इन सब खिलाडी पर सबकी नजर होगी
वर्ड कप के लिए ये टीम ये है-
- बांग्लादेश स्क्वाड:- नजमुल् हुसैन संतो, तंज़िद हसन, तोहिद हरिदोय, अफीफ हुसैन, महेडी हसन, महमदुल्ला, शक़ीब अल हसन, सौम्य सरकार, जाकिर अली,(विकेट कीपर), लिटल दास,( विकेट कीपर), हसन महमूद, मुस्तफिज़ूर रहमान, रिशाद हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, तंज़िद हसन शक़ीब, तस्कीन अहमद,
- इंडिया स्क्वाड:- रिंक सिंह, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, यशस्वी जैसल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, (विकेट कीपर), संजू सैमसन, (विकेट कीपर),अर्षदीप सिंह, आवेश खान, जसप्रित बुमराह, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मोहम्माद सिराज, युज्वेद्र चहल।
1 Comments