आज अमेरिका का मुकाबला आयरलैंड से अगर अमेरिका जीता तो पाकिस्तान होगा वर्ल्ड कप से बाहर

Cricket
Ire vs Usa

आज आयरलैंड और अमेरिका के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच 8:00 बजे खेला जायेगा जिसमें अगर अमेरिका जीता तो पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जायेगा अगर बारिश भी हुई तो पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जायेगा पाकिस्तान टीम भारतीय टीम और अमेरिका टीम से पहले ही हार चुकी है भले ही वो कनाडा टीम से जीते है पर उसके पास अभी भी दो हो पॉइंट है और सुपर eight में जाने के लिए का से का चार पॉइंट और रन रेट भी अच्छा होना चाहिए हालाँकि अभी तक तो पाकिस्तान टीम का रन रेट सही है पर उसके पास सिर्फ दो ही पॉइंट है तो आज पाकिस्तान टीम अमेरिका के हार का पार्थना करेगी पर क्यों अमेरिका के पास अभी चार पॉइंट है आयरलैंड से हारने के बाद भी उसके पास चार ही पॉइंट होंगेउसके बाद पाकिस्तान अपना अखिरी मुकाबला आयरलैंड से खेलेगी उसमें उसको हरा कर चार पॉइंट कर लेगी उसके बाद भी रन रेट सही रहेगा तो ही पाकिस्तान सुपर eight में कॉलीफाई कर पायेगी

इसे भी पढे़:- साउथ अफ्रीका के सामने कहीं नही ठहरता श्रीलंका जानिए क्यों

इस खिलाड़ी पर होगी सब की नज़र

आयरलैंड से ओपनर  एंड्रयू बलबीर्नि और कप्तान पॉल स्तीर्लिंग ये दोनों बल्लेबाज बिस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं बैलाबिर्नि ने जहाँ t20i में 23 के avrage से रन बनाये है  वही पॉल ने  T20I में 27 के avrage से बल्लेबाजी करी है  हैरी टेक्टर लारकांन टुक्कर भी शानदार बल्लेबाजी करते हैं 

वही अमेरिका के कप्तान मोनाक पटेल पिछला मैच चोट के वजब से नही खेल पाए 

पटेल शायद ही आज अपना मैच खेल पाएंगे

अमरीका के तरफ से एंड्रिय गौस आरोन जोन्स बिस्फोटक बल्लेबाज हैं। 

Post a Comment

0 Comments