Pak vs Ire |
ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान पहले ही अमेरिका और भारत से हार कर सुपर eight से बाहर हो गई है हालांकि पाकिस्तान के पास चांस था सुपर eight में जाने का मगर अमेरिका और आयरलैंड में अगर कल का मैच आयरलैंड जीत जाता तो शायद पाकिस्तान कॉलीफाई कर पाती मगर वो मैच बारिश में धूल गया और इस तरह से अमेरिका और भारत उस ग्रुप से कॉलीफाई कर लिया
अब पाकिस्तान का आखरी मैच आयरलैंड से बचा जिसको खेलने से दोनों टीम मे से किसी को के फायदा भी नही है मगर खेलना पड़ेगा और उस तरह से दोनों में से की भी जीता तो दोनों को अपने घर वापस जाना पड़ेगा
इसे भी पढे़:- आज अमेरिका का मुकाबला आयरलैंड से अगर अमेरिका जीता तो पाकिस्तान होगा वर्ल्ड कप से बाहर
आइये जानते हैं की कौन कि पर भरी, पाकिस्तान टीम तो आयरलैंड पर भारी पर कुछ भी हो सकता है जैसे पिछला मैच में अमेरिका जैसी छोटी टीम से पाकिस्तान हार गया तो ये तो फिर आयरलैंड तो पाकिस्तान को पहले भी हरा चुका है दोनों ही टीम सम्मान पूर्वक जीत कर अपने घर जाना चाहेगी हो सकता है की आज का मैच पाकिस्तान जीत जाए या फिर आयरलैंड अपना आखिरी मुकाबला जीत कर इस वर्ल्ड में अपना खाता खोलेगी कौन जीतेगा आप कॉमेंट कर के बताइए-
ये हो सकती है प्लेइंग xi
पाकिस्तान टीम:- मोहम्मद रिजवान(विकेट कीपर) , सैम अय्यूब, बाबर आज़म, उस्मान खान, फखर जमान, सदाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हरिस राउफ, मोहम्मद आमिर
आयरलैंड टीम:- एंडी बलबरनी, पॉल स्ट्रेलिंग, लोरकान टुक्कर(विकेट कीपर) , हैरी टेक्टर, क्रिस्टफर कैम्फेर, जॉर्ज डॉक्रेल, गरेथ डेलानी, मार्क अडैर, बेन मैककर्थी
1 Comments