Wi vs AFG |
नई दिल्ली डेल्प देश ग्रुप स्टेज का आज आखिरी मुकाबला Wi और AFG में डैरेन सामी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है जिसमें अफगनिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग चुना
वही वेस्टइंडीज की शुरवात तो अच्छी रही पर पहला विकेट जल्दी गिर गया और ब्रेंडन किंग छः बॉल पर सात रन बना कर आउट हो गए उसके बाद जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरण ने बहतरीन 80 रनो की परी खेली उसके बाद जॉनसन चार्ल्स ने 27 बॉल में 43 रनो की अच्छी परी खेली और आउट हो गए उस वक्त तक वेस्टइंडीज का स्कोर था आठ ओवर में 102/2 उसके बाद शाई होप 25 रन और कप्तान रोवमन पॉवेल ने 26 रन आंद्र रूसेल नाबाद तीन गेंद में तीन रन और सरफेन रदरफोर्ड ने एक गेंद में एक रन नवाद बनाए
इस दौरान वेस्टइंडीज के एक खिलाडी निकोलस पूरन ने 53 बॉल में 98 रन बना कर रन आउट हो गए और इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और और छः चौके मारे इस हिसाब से निकोलस पूरन ने सिर्फ 14 बॉल में 72 रन ठोक डाले और वेस्टइंडीज का स्कोर पहुंचाया 218/5
उसके बाद बल्लेबाजी में अफगानिस्तान टीम ने कुछ कमाल नही कर पाया रह्मातुल्ला गुरबाज ने तीन बॉल खेल कर डक आउट हो गए उसके बाद गुलबदिन नाइब सात आज़मातुल्ला ओमारज़ाई 23 रन नज़ीबुल्ला ज़ादरान ज़ीरो रन मोहम्मद नाबी ने एक रन बनाये बाकी की टीम अभी खेल रही है अफगानिस्तान का स्कोर है अभी 10 ओवर के बाद 97/7 विकेट लग नही रहा है की अफगानिस्तान वेस्टइंडीज टीम को हरा पायेगी अफगानिस्तान टीम T20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज को कभी हरा नही पाई है अब तक सात मुकाबले हुए है जिसमे सातो मुकाबला वेस्टइंडीज टीम ने जीता है
इसे भी पढे़:- अगर आज आयरलैंड मैच जीता तो पाकिस्तान को भेजेगी उसके घर
ये है दोनों टीम की प्लेइंग xi
वेस्टइंडीज टीम:-ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शाई होप, रोवमन पॉवेल, आंद्रे रसेल, सर्फेन रदरफोर्ड, अकील हुसैन, अलजारी जोसफ, गुडकेश मोटी ओबेड मैककाय
अफगानिस्तान टीम:- रह्मातुल्ला गुरबाज(विकेट कीपर), इब्राहिम ज़दरान आज़मातुल्ला ओमरजई नजीबुल्ला ज़दरान, मोहम्मद नबी, करीम जन्नत, राशिद खान, नूर अहमद, नवीन उल हक
1 Comments