- साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा हैंरीच कलासेंन 8 रन बना कर आउट हुए स्कोर 108/3
- साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा 65 रन बना कर आउट हुए क्वीन डी कॉक स्कोर 96/2
- 2साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा 19 रन बना कर आउट हुए रिजा हेंड्रिच स्कोर 91/1 साउथ अफ्रीका हेंड्रिच
- पाँच ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 51/0 है
ENG vs SA का मुकाबला शाम आठ बजे Beausejour Stadium में खेला जा जा रहा है
पहले टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले बॉलिंग चुना और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया अब ये देखना होगा की मैच कौन जीतता है
इन दोनों टीम के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले हो चुके हैं जिसमे इंग्लैंड ने 12 में जीत दर्ज की है और साउथ अफ्रीका ने भी अब तक हुए मैच मे 12 मैच जीते हैं जिसमें से एक मैच ड्रॉ हुआ है इस हिसाब से देखा जाए तो दोनों टीम बहुत मजबूत है
वहीं अभी तक साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नही हारी है वही इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया से पहले ही एक मैच हार चुका है ऑस्ट्रेलिया के बल बुते इस सुपर 8 में जगह बना पाई है
IND vs AFG : LIVE भारतीय टीम को अफगानीस्तान से रहना होगा चौकन्ना कर सकती है बड़ा उलट फेर
इंग्लैंड का स्क्वाड ये है:- क्वीन डी कॉक( विकेट कीपर), रिजा हेंड्रिक्स, ऐडेन मर्कारम, हेंड्रिच कलासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टैब्स, मार्को यानसंन, केशव महाराज, कसिगो रबादा, एनरिच नॉर्खिया, ओट्टील बर्टमेन
साउथ अफ्रीका का स्क्वाड ये है:- फिल साल्ट, जोस बटलर(विकेट कीपर), जॉन्नी ब्रिस्टो, मोइन अली, लियाम लिमविस्टोन, सैम कर्रन, जॉफ्रा अर्चर, मार्क वुड आदिल रशीद, रीस टोफली
0 Comments