IND va AUS : आज इंडिया टीम ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करने उतरेगी जानिए हेड तो हेड कौन जीतेगा

 

IND vs AUS

आज शाम आठ बजे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया मैच वेस्टइंडीज के ब्यूज़र स्टेडियम मे खेला जा रहा है जिसमे आज इंडिया अगर जीतती है तो सीधे सेमी फाइनल खेलेगी और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल मे डालेगी जी हाँ अगर आज इंडिया जीतती है तो ऑस्ट्रेलिया को बहुत मुश्किल होगा सेमी फाइनल में अगर आज ऑस्ट्रेलिया हारती है और अफगानिस्तान अगर अपना बचा हुआ मैच बांग्लादेश से से अच्छे मर्जिंन से जीत जाए तो ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल से बाहर हो जायेगी

IND vs BAN: भारतीय टीम का शानदार शुरुआत पहली पारी में 196 रन बनाये

दोनों टीम का हेड तो हेड मुकाबला अब तक T20I में 31 मुकाबले हुए है जिसमे इंडिया ने 19 मुकाबले जहाँ जीते है वहीं ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 11 मुकाबला ही जीती है इंडिया के खिलाफ

वहीं आज इंडिया टीम पिछले साल हुए  ODI वर्ल्ड के फाइनल मे हार का बदला लेने उतरे और कंगारू टीम को मजा चखायेग

ट्रविस हेड पर होगी सब की नजर

जी हैं ODI वर्ल्ड कप मैच के फाइनल मैच में ट्रविस हेड ने शान्दर सेंचुरि लगाई थी इस मैच में भी उस पर सबकी नजर होगी

अगर भारतीय टीम सेमी फाइनल मे जायेगा तो किस से खेलेगी

भारतीय टीम सेमी फाइनल मे जाती है तो सेकंद ग्रुप में जो दूसरे नंबर पर होगी टीम उस से खेलगा सेमी फाइनल भारतीय टीम

ये हो सकती है संभबित प्लेइंग XI

इंडिया का स्क्वाड:- रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेट कीपर), सूर्या कुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्षदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:- ट्रविस हेड, डेविड वॉरनर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क स्टॉयनी, टीम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हजलेवुड Click here



Post a Comment

0 Comments