IND vs AFG : LIVE भारतीय टीम को अफगानीस्तान से रहना होगा चौकन्ना कर सकती है बड़ा उलट फेर

Wi vs AFG निकोलस पूरण ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 14 बॉल में ठोक डाले 72 रन
IND vs AFG

LIVE भारत का दूसरा तीसरा और चौथा विकेट गिरा राशिद खान ने तीन विकेट लिए इंडिया का स्कोर 116/4 &14.3 ओवर के बाद

भारत का पहला विकेट गिरा रोहित शर्मा आठ रन बना कर आउट हुए फजल हक फारुकी ने आउट किया। 
टॉस हो गई है भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी है 

 ये है दोनों टीम का स्क्वाड

भारत का स्क्वाड:- रोहित शर्मा, विराट कोहली ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्या कुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, आक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्षदीप सिंह

अफगानीस्तान स्क्वाड:- रह्मातुल्ला गुरबाज(विकेट कीपर), हज़रतुल्ला जज़ई, इब्राहिम ज़दरान,आज़मातुल्ला ओमरजई नजीबुल्ला ज़दरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, नवीन उल हक


भारत और अफगानीस्तान का आज मैच शाम आठ बजे बरबडोस में खेला जा रहा है जिसमें आज का मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है जिसमे अगर भारत ये मैच जीत लेती है बचे दो शेष मैच में से अगर की एक मैच ही जीतता है तो भारत सेमी फाइनल आराम से खेल पायेगी अगर कही किसी तरह अफगानीस्तान ये मैच जीत जाता है तो भारत के लिए मुश्किल हो जायेगी 

अगर आको ज्ञात होगा की कुछ दिन पहले अफगानीस्तान टीम भारत आई थी जिसमें एक मैच में भारत पहले बेटिंग करते हैं 212 रन बना लेता है
 उसके बाद अफगानीस्तान टीम की बेटिंग आती है जिसमें अफगानीस्तान 212 रन बना लेती है और वो मैच टाई हो जाता है और सुपर ओवर होता है और सुपर ओवर भी टाई हो जाता है फिर से सुपर ओवर होता और उसमे भारतीय टीम जीत जाती है तो ऐसे में हमे अफगानीस्तान टीम को हल्के में नही लेना है क्योंकि यही टीम ग्रुप स्टेज में न्यूज़ीलैंड जैसे टीम को बड़े अंतर से हरा चुकी है ऐसे में हमे अफगानीस्तान को हल्के में नही लेना चाहिए

Post a Comment

0 Comments