Cricwake नई दिल्ली हेल्प डेस्क-
![]() |
IND vs ENG |
आज गरूवार शाम आठ बजे इंडिया का मैच इंग्लैंड के साथ होना इसमें इंडिया टीम साल 2022 मे हुए T20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल का हिसाब बराबर करने उतरेग जी हाँ साल 2022 में हुए T20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में भारत ने पहली पारी में 169/6 रन बनाये थे और अंग्रेजो को 169 का टार्गेट दिया जिसको अंग्रेजो ने 10 विकेट से जीत लिया जिसमे जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने शान्दार पारी खेला था
आज भी सेम वही दिन आया जिसमे इंडिया और इंग्लैंड आमने-सामने है आज इंडिया टीम के पास मौका है ऑस्ट्रेलिया के तरह इंग्लैंड को हरा कर हिसाब बराबर करने का और सेमी फाइनल जीत कर फाइनल मे जाने का अगर भारत फाइनल में चला गया तो फाइनल भी जीत सकती है क्यों इस बार फाइनल मे साउथ अफ्रीका गया है
कैसा है हेड टु हेड रिकॉर्ड-
अबतक भारत और इंग्लैंड मे कुल 24 मुकाबले हुए है जिसमे भारत ने 12 तो इंग्लैंड ने 11 मुकाबलो में जीत दर्ज की है वही एक मैच ड्रॉ रहा
जानिए कैसा है पिच रिपोर्ट-
अब तक हुए 5 मैच के 10 परियों मे सिर्फ तीन बार ही 150 का आकड़ा पार हुआ है इस हिसाब से ये पिच बॉलर के फेवर में है खास कर स्पिनेर के लिए कारगर रहेगा अगर कोई टीम भी टीम टॉस जीतती है तो वह पहले बल्लेबाजी चुनेगी क्योंकि पहले पारी में बल्लेबाजी करना आसान है दूसरे पारी के मुकाबले
मौसम कैसा रहेगा-
इस मैच में बारिश होने की संभावना 70 पर्सेंट है वही तापमान करीब 31* होगा अगर ये मैच बारिश के भेट चढ़ा तो इंडिया को फायदा होगा क्योंकि इस मैच मे कोई रिजर्व डे नही रखा गया है अगर बारिश में मैच धूल जाती है तो भारत सेमी फाइनल से सीधा फाइनल खेलेगा क्योंकि भारत अपने ग्रुप स्टेज में अभी टॉप पर है
ये हो सकता है दोनों टीम का प्लेइंग XI-
भारत का स्क्वाड:- रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्या कुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्षदीप सिंह
इंग्लैंड का स्क्वाड:- फिल साल्ट, जोस बटलर, जोन्नी ब्रिसटाउ, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन सैम करन, क्रिस जोर्डन, जॉफ्रा अर्चर, आदिल रशीद, रीस तोफली
इसे भी पढ़े:-IND va AUS : आज इंडिया टीम ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करने उतरेगी जानिए हेड तो हेड कौन जीतेगा
0 Comments