साउथ अफ्रीका के सामने कहीं नही ठहरता है श्रीलंका आखरी पाँच T20 मैच में सब मैच हारा

Aiden markram picture

आज T20 वर्ल्ड कप का चौथा मैच अमेरिका के नसाउ कंट्री इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका बीच खेला जाना है तो आइये जानते हैं की आज का मैच कौन जीत सकता है
इन दोनों टीमो के बीच अब तक कुल 81 इंटरनेशनल T20 मैच हुए हैं जिसमे से 46 मैच साउथ अफ्रीका और 33 मैच में श्रीलंका को जीत मिली है
 
इसे भी पढ़े:- नामीबिया ने सुपर ओवर मे ओमान को 11 रनों से हराया

आखिरी के पाँच T20 मैच में एक भी मैच श्रीलंका जीत नही पाई है
इस हिसाब से साउथ अफ्रीका भारी पर रही है श्रीलंका पर -

 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीम कुछ ऐसा है:-

  • श्रीलंका स्क्वाड:- भानुक राजपक्ष, चरिथ असलंका, जजनिठ लियांगे, कमिन्दु मेंडिस, पथुम निसंका, एंजेला मेथ्यूज़, दासुन शनाका, धनंजय डी सिलवा, वअनिन्दु हसारंगा, कुशल मेंडिस ( विकेट कीपर), सदिरा संविक्रम ( विकेट कीपर), असिथा फर्नांडो, दिशान मदूसंका, दुनिथ ववेलाग, दष्मांथु चमीरा, महेश थिक्षणा, मथीस पथिरना, नुवान तुषारा, विज्यकांत विश्यकांत
  • साउथ अफ्रीका स्क्वाड:- ऐडम मर्कराम, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टोंन स्टूब्स, केएशव महाराज, मार्को यानसन, हेनरिच क्लसेन ( विकेट कीपर), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), ररियान रेकल्टंन ( विकेट कीपर), एंरिच नॉर्टजी, बेजोरण फोर्टोइन, गजेराल्ड कोटीजी, कसिक रबादा, लुंगी नगिडी, नआंद्रे बर्गर, आट्रेनियल बर्टमेन, तब्रेज शम्सी। 

Post a Comment

0 Comments